Posts

Showing posts with the label ITSM Full Form

ITSM Full Form – ITSM का पूरा नाम हिंदी में क्या है?

Image
  नमस्कार दोस्तों! itsm full form दोस्तों अगर आप आईटी क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो ITSM का फूल फॉर्म आपको जरूर जानना चाहिए की क्या होता है ? (ITSM Full Form in Hindi ) और इसके साथ ही इससे जुड़ी कुछ अन्य जानकारी  भी जाननी चाइए । देखो जैसे की कंपनियों में काम के लिए टीम बनाई जाती है और उन्हें टास्क दिया जाता है उसके लिए  एक टाइम फिक्स किया जाता है जिसपे उन्हें वो काम पूरा करना होता है उसके लिए अच्छे से प्लानिंग करनी होती है और उस प्लानिंग को  एक्जीक्यूट करना जरूरी होता है जो की बिना टीम मैनेजमेंट और प्लानिंग के बिना पूरी नहीं हो सकती। ऐसे ही सॉफ्टवेयर कंपनियों को itsm की जरूरत होती है itsm कंपनियों को  इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस को मैनेज करने में मदद करता है । तो चलिए दोस्तो आज हम jankari manch की इस ब्लॉग  पोस्ट के जरिए हम आपको   itsm ka matlab बताएंगे ।  ITSM Full Form हिंदी में (full form of itsm in hindi ) ITSM का हिंदी भाषा में फुल फॉर्म इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विस मैनेजमेंट होता हैं। जिसका अर्थ सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रबंधन है । ITSM का अंग्रजी भाषा में फूल फॉर्म Informa